Hamirpur: बड़सर के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे CM सुक्खू, बुंबलू हैलीपैड का किया लोकार्पण
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 12:39 PM (IST)
बड़सर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हमीरपुर जिले के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री का बुंबलू में नवनिर्मित हैलीपैड पर पहुंचने पर स्थानीय नेताओं और जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे की शुरूआत बुंबलू हैलीपैड का विधिवत लोकार्पण करके की। मुख्यमंत्री थाेड़ी ही देर में बड़सर की जनता को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 17.45 करोड़ रुपए की लागत से बने भव्य मिनी सचिवालय भवन को जनता को समर्पित करेंगे। इस मिनी सचिवालय के बनने से स्थानीय लोगों को अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बणी में लगभग 1.11 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए उप स्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण करेंगे, जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भविष्य की योजनाओं की भी नींव रखेंगे। मुख्यमंत्री मान खड्ड पर लगभग 2.88 करोड़ रुपए से बनने वाले चैक डैम की आधारशिला रखेंगे, जिससे सिंचाई और जल संरक्षण में मदद मिलेगी। साथ ही, क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण सड़क धनेटा-बड़सर सड़क के उन्नयन कार्य का भी शिलान्यास करेंगे, जिस पर 18.72 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री मिनी सचिवालय परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस दौरान बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई अन्य घोषणाएं भी कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बड़सर से विधायक सुरेश कुमार और कैप्टन रणजीत सिंह, भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार सुभाष ढटवालिया, झंडूता से पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार विवेक कुमार, हमीरपुर से पूर्व उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, ओबीसी वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व चेयरमैन कुलदीप पठानिया, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और सुमन भारती सहित कई अन्य गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

