CM बोले-विपक्ष का Walkout सदन की मर्यादा के खिलाफ, नई परम्परा का नहीं होगा लाभ

Wednesday, Feb 13, 2019 - 06:34 PM (IST)

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट चर्चा के दौरान उनके जवाब पर विपक्ष द्वारा वाकआऊट करने को सदन की मर्यादा के खिलाफ बताया और कहा कि विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर 5 मिनट बात सुनने के बाद वाकआऊट कर दिया था। उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया गैर-जिम्मेदाराना है। विपक्ष सरकार की बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नई परम्परा शुरू की है, जिसका राजनीतिक दृष्टि के चलते विपक्ष को इसका फायदा नहीं होगा।

वाकआऊट की परंपरा ठीक नहीं

उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने बजट चर्चा पर बोलना शुरू किया विपक्ष 5 मिनट के बाद ही वाकआऊट करने का रास्ता ढूंढने लगा और कुछ ही समय बाद सदन से वाकआऊट कर दिया, यह परंपरा ठीक नहीं है। इसेे पूरा प्रदेश देख रहा है। चर्चा पर अभी मैंने पूछे गए प्रश्नों का जवाब देना था परंतु उससे पहले ही विपक्ष ने सदन से वाकआऊट कर दिया जोकि ठीक बात नहीं है।

Vijay