वित्त आयोग से CM जयराम ने हिमाचल के लिए मांगा ये खास पैकेज, पढ़ें खबर

Wednesday, Sep 26, 2018 - 04:53 PM (IST)

शिमला: 15वें वित्त आयोग द्वारा शिमला के पीटरहाफ में आयोजित विभिन्न राजनीतिक दलों, पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में सी.एम. जयराम ठाकुर अपने मंत्रियों के साथ मौजूद रहे। बैठक के दौरान सी.एम. की ओर से हिमाचल का पक्ष रखा गया। वहीं बी.डी.सी. सदस्यों और जिला परिषद की वित्तीय शक्तियां बहाल करने का मुद्दा भी चर्चा में रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सी.एम. ने वित्तायोग की टीम से हिमाचल में हर साल आपदा से निटपने के लिए 800 करोड़ रुपए की मांग रखी है। वहीं रेलवे और एयर कनैक्टिविटी को बढ़ाने के लिए भी उदार मदद की मांग की है। इस अवसर पर 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह, आयोग के सदस्य शक्तिकांत दास, डा. अनूप सिंह, डा. अशोक लहिरी, डा. रमेश चन्द, सचिव अरविन्द मेहता तथा आयोग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Vijay