CM जयराम का वार, बोले-राहुल गांधी के दौरे से भी कम नहीं हुई Congress में गुटबाजी

Saturday, May 11, 2019 - 09:55 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में सफल रैली के बाद प्रदेश में मोदी लहर और तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैलियों से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऊना दौरे से भी कांग्रेस के दोनों गुटों के बीच घमासान ठंडा नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए सहायता देने के लिए भेदभाव किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जब हिमाचल के साथ अपने भावनात्मक रिश्ते की याद दिलाई तो लोग भावुक हो गए। यह सब जानते हैं कि नरेंद्र मोदी ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी रहते हुए हिमाचल के चप्पे-चप्पे को देखा है।

कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए सहायता देने के लिए किया भेदभाव

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद हिमाचल को प्राथमिकता के आधार पर आर्थिक सहायता दी है लेकिन तत्कालीन वीरभद्र सिंह सरकार ने उसे या तो फिजूलखर्ची में उड़ा दिया या फिर उसे खर्च करने के लिए योजनाएं ही नहीं बनाईं। उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 साल तक लगातार राज करने वाली कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को सहायता देने के मामले में भेदभाव का रवैया अपनाया। इस दौरान राज्य सरकार को आॢथक सहायता देने की बजाय केंद्र ने विकास कार्यों में रुकावटें डालीं।

Vijay