सीएम जयराम ने साधा निशाना, बोले-पहाड़ चढ़ने से पहले ही फूल गई ‘आप’ की सांस

Sunday, May 22, 2022 - 11:36 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): पहाड़ चढ़ने से पहले ही आम आदमी पार्टी की सांस फूल गई है। ‘आप’ का लंबा भविष्य नहीं है, क्योंकि उनका कोई भी वैचारिक आधार नहीं है। वह कुछ देर के लिए व्यक्ति विशेष को प्रभावित कर सकते हैं तथा उसके बाद उनका आकर्षण समाप्त हो जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पंजाब की स्थिति अलग है लेकिन हिमाचल के लिए चढ़ाई चढऩी पड़ती है, जिसमें उनकी चुनावों से पहले ही सांस फूल गई है। इस कारण उनको अपनी राज्य कार्यकारिणी भंग करनी पड़ी तथा करीब डेढ़ माह से उन्हें अध्यक्ष नहीं मिल पा रहा है। हिमाचल ने आज तक तीसरे दल को स्वीकार नहीं किया है। 

अधिक दिन नहीं चलेगा मुफ्त में बांटने का कॉन्सैप्ट
जयराम ठाकुर ने कहा कि ‘आप’ का मुफ्त में बांटने का कॉन्सैप्ट अधिक दिन नहीं चलेगा। दिल्ली में राजस्व अधिक आता है लेकिन पंजाब में उनके 2 माह में ही हाथ खड़े हो जाएंगे। हिमाचल एक पावर सरप्लस स्टेट है। देश भर के 45000 मैगावाट जल विद्युत जनरेश में से 11,000 मैगावाट हिमाचल का योगदान है। हिमाचल दूसरे राज्यों को बिजली देता है। ऐसे में गरीब वर्ग को राहत देने के लिए सरकार ने 125 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त देने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के करीब 12 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में समापन की ओर बढ़ रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के स्कूलों को लेकर दिए बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक स्थिति कठिन है। फिर भी शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल दिल्ली से बेहतर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनैट के वर्तमान दौर में समाचारों की कोई कमी नहीं है, परंतु तथ्यात्मक जानकारी के साथ मूल्य आधारित समाचार प्रस्तुत करना वर्तमान मीडिया के लिए एक चुनौती है।

हर बात को खबर बनाना स्वभाव नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बात को खबर बनाना उनका स्वभाव नहीं है। उन्होंने गत साढ़े 4 साल के कार्यकाल में लोगों की बेहतरी के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है। सहजता व सरलता प्रदेश के लोगों के जीवन का हिस्सा है। प्रदेश में राजनीतिक क्षेत्र में उछल-कूद करने वालों का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने भी हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप काम करने का प्रयास किया है।

बेहतर कार्यों के आधार पर रिपीट होगी भाजपा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने साढ़े 4 सालों में लोगों के हित में बेहतर कार्य किए हैं तथा नए इनिशिएटिव के साथ काम किया है। इसके तहत गरीब लोगों के उपचार के लिए हिमकेयर योजना व बीपीएल परिवार की बेटियों की सहायता के लिए शगुन योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं। कोविड काल में भी विकास को गति दी गई। प्रदेश में उपचुनाव सहानुभूति व श्रद्धांजलि पर हुआ, जो विपक्ष को हमेशा नहीं मिलेगी। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay