सीएम जयराम ने थाची में लोकार्पित किया उपतहसील कार्यालय, कॉलेज भवन का किया शिलान्यास

Tuesday, Apr 05, 2022 - 11:41 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल बालीचौकी के पिछड़े क्षेत्र थाची में उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ तथा 12 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय महाविद्यालय थाची के भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने थाची में जनसभा में कहा कि थाची में उपतहसील कार्यालय खुलने से 6 पटवार वृत्तों के 48 राजस्व गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व उन्हें विभिन्न राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बालीचौकी जाना पड़ता था। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भवन में विज्ञान, कॉमर्स व आर्ट्स ब्लॉक, प्रशासनिक ब्लॉक, कैंटीन व पार्किंग आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी तथा दूरदराज क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार पर बेहतर व गुणात्मक शिक्षा सुविधा भी उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि थाची में शॉपिंग कॉम्पलैक्स निर्माण के लिए प्राकलन तैयार किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को उनके उत्पादों की विपणन सुविधा उपलब्ध हो सके। विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रधानों, महाविद्यालय व स्कूल प्रबंधन, युवक व महिला मंडलों तथा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। 

मुख्यमंत्री ने ये कीं घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाची में 10 बिस्तरों की सुविधा, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाची की मुरम्मत के लिए 12 लाख रुपए, थाची महाविद्यालय में कॉमर्स की कक्षाएं आरंभ करने, धनोट में प्राथमिक पाठशाला खोलने, सलवाड़-डंडैली सड़क निर्माण, पशु औषधालय थाची को पशु अस्पताल में स्तरोन्नत करने, माध्यमिक विद्यालय पलाईधार को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने तथा बसूट में पशु औषधालय खोलने की घोषणाएं कीं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay