सीएम जयराम ने शिमला से किया "नशा नहीं जिंदगी चुनो" अभियान का शुभारंभ

Sunday, Jun 26, 2022 - 04:51 PM (IST)

शिमला (योगराज): अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण दिवस के मौके पर नशा निवारण बोर्ड और राज्य कर एवं आबकारी विभाग के सहयोग से शिमला में "नशा नहीं जिंदगी चुनो" अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम में मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर सभी से नशे को समाप्त करने के अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

नशे की रोकथाम को गठित होगी स्पैशल टास्क फोर्स 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नशा हिमाचल प्रदेश में भी एक बड़ी समस्या बन चुका है। युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। हालांकि सरकार नशे की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठा रही है लेकिन नशे के खात्मे के लिए जन भागीदारी भी बेहद महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने नशे के रोकथाम के लिए स्पैशल टास्क फोर्स का गठन की भी घोषणा की, जिसकी अध्यक्षता एडीजीपी सीआईडी करेंगे। कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, नशा निवारण बोर्ड के कन्वीनर ओम प्रकाश शर्मा के अलावा विधायक विनोद कुमार, विशाल नैहरिया व हिमफैड के चेयरमैन गणेश दत्त भी मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay