हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों पर सीएम जयराम ने कही ये बात, पढ़ें खबर

Wednesday, Nov 11, 2020 - 12:08 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान उनकी पार्टी आलाकमान से सत्ता एवं संगठन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई है। इस दौरान मंत्रियों की परफॉर्मैंस जैसे विषय भी सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य मुलाकात है और भाजपा में सत्ता और संगठन स्तर पर इस तरह का संवाद चला रहता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते लंबे समय बाद इस तरह की बैठक हुई है। हालांकि उन्होंने इस दौरान मंत्रिमंडल में फेरबदल जैसी अटकलों को खारिज किया। मुख्यमंत्री यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, जो दूर-दूर तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे विषय भी होते हैं, जिसकी चर्चा सिर्फ पार्टी के मंच पर हो सकती है। लिहाजा ऐसी बातों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में जनमत मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले दिन से ही बड़ी स्पष्ट थी कि वहां पर फिर से एनडीए की सरकार बनेगी लेकिन बीच में एग्जिट पोल में कुछ और ही रुझान दिखाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार में नितिश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बेहतर काम किया है तथा अब चुनाव रुझान सामने आने के बाद सरकार के खिलाफ लगाई जा रही सभी अटकलें खारिज हो गई हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सामने आए रुझान के आधार पर यह कहा जा सकता है कि बिहार में फिर से एनडीए सत्ता में वापसी करेगी तथा सरकार के स्वरुप को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा।

Vijay