हिमाचल में कोरोना के पॉजीटिव मामले सामने आना चिंता की बात : जयराम

Friday, Mar 20, 2020 - 08:35 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के टांडा अस्पताल में कोरोना के 2 पॉजीटिव के मामले सामने आने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चिंता जताई है। शिमला में प्रैस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल अभी तक कारोना वायरस से सुरक्षित था लेकिन 2 मामले सामने आने के बाद अब चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एहतियात के तौर पर पहले ही स्कूलों में छुट्टियां कर दी हैं तथा पर्यटकों के हिमाचल प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

22 मार्च को बंद रहेगी पब्लिक ट्रांसपोर्ट

उन्होंने कहा कि अब 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दिन हिमाचल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बन्द रहेगी और इसके बाद सोमवार से पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 50 फीसदी कम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र व कर्मचारियों पर कल होने वाली सर्वदलीय बैठक में फैसला लिया जाएगा।

Vijay