6 बार CM रहे वीरभद्र भी नहीं करवा पाए उतना विकास जितना मैंने सराज में 5 वर्षों में करवाया : जयराम

Wednesday, Sep 14, 2022 - 06:35 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): प्रदेश के 6 बार सीएम रहे वीरभद्र सिंह भी अपने विधानसभा क्षेत्र में इतना विकास नहीं करवा पाए जितना मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 वर्षों के अंदर कर दिया है। ये शब्द मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एकदिवसीय सराज प्रवास के दौरान धरोटधार, बाड़ा तथा बागाचनोगी में जनता को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 10-15 हजार मतों से जीत न हो बल्कि खासकर सराज में एकतरफा जीत के लिए मत पड़ें ताकि यह रिकाॅर्ड लंबे समय तक कायम रहे। उन्होंने कहा कि सभी सराजी एकजुट होकर काम करें तथा सराज के कार्यकर्ता को जयराम ठाकुर बनकर कार्य करना होगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने धरोटधार में हैलीपैड के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया, जिस पर 1.67 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह उन्होंने बागाचनोगी व लंबाथाच में भी कई लोकार्पण व शिलान्यास किए। इस अवसर पर नाचन के ज्ञान चंद चौहान ने नाचन के लोगों की समस्याओं को सीएम के समक्ष रखा। इस अवसर पर डीसी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता केके कौशल व उपेंद्र वैद्य, अधिशासी अभियंता बलबीर सिंह ठाकुर, योगेश कपूर, पूर्ण सूर्या, सराज भाजपा मंडलाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, निदेशक चमन ठाकुर व देवेंद्र शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay