अग्निपथ योजना से रोजगार के साथ युवाओं में जागृत होगी राष्ट्र प्रेम भावना : जयराम

Wednesday, Jun 15, 2022 - 09:14 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुुर ने कहा कि अग्निपथ योजना का उद्देश्य युवाओं में सैन्य अनुशासन, शारीरिक योग्यता व रोजगार के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करना है। बुधवार को सुकेत सदन में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवाओं को सेना में 4 वर्षों के लिए अग्निवीर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आगामी डेढ़ वर्षों में सरकारी क्षेत्र में 10 लाख पद भरने का निर्णय लिया है जिससे विभिन्न मंत्रालय में रिक्त पड़े पदों को मिशन मोड पर भरा जाएगा। पत्रकार वार्ता में विधायक राकेश जम्वाल व विनोद कुमार तथा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा भी उनके साथ मौजूद थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay