रामस्वरूप शर्मा का परिवार संतुष्ट न हुआ तो जांच किसी एजैंसी से करवाने पर करेंगे विचार : जयराम

Thursday, Mar 18, 2021 - 07:18 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (मंडी) (ब्यूरो/अमिता): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा के मंडी जिला के अंतर्गत जोगिंद्रनगर के समीप पैतृक गांव जलपेहड़ जाकर परिवार के सदस्यों के साथ संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रामस्वरूप शर्मा की अंतिम यात्रा में भी भाग लिया। मच्छयाल श्मशानघाट में राजकीय सम्मान के साथ रामस्वरूप शर्माका अंतिम संस्कार किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जयराम ठाकुर ने सांसद राम स्वरूप शर्मा की असामयिक मृत्यु को न केवल मंडी संसदीय क्षेत्र बल्कि हिमाचल प्रदेश तथा भारतीय जनता पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि राम स्वरूप शर्मा को उनके विनम्र स्वभाव, सरल व्यक्तित्व तथा कर्तव्यनिष्ठा के लिए सदैव याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा की मौत के कारणों की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। वह इस बारे में परिवार के लोगों से बातचीत करेंगे और यदि परिवार के लोग जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो फिर मामले की जांच किसी और एजैंसी से करवाने की दिशा में सरकार विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सांसद राम स्वरूप की एक अलग कार्यशैली थी व उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील रहेगी। सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।

Content Writer

Vijay