केंद्र से हिमाचल को मिले 1.60 लाख की पीपीई किट्स, 500 वैंटिलेटर व 3 लाख मास्क : जयराम

Friday, Aug 28, 2020 - 10:08 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना महामारी से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए प्रदेश को 1.60 लाख रुपए की पीपीई किट्स, 500 वैंटिलेटर और 3 लाख एन-95 मास्क मिले हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाइन 1100 से भी लोगों की समस्याओं का निवारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत 2.78 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनैक्शन तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 8.75 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से 94 करोड़ रुपए की विकासात्मक परियोजनाएं की आधारशिलाएं एवं लोकार्पण करते समय यह जानकारी दी।

ये किए उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने 10.4 करोड़ से बने राजकीय महाविद्यालय बलद्वाड़ा के भवन, 2.97 करोड़ रुपए से बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा के भवन तथा पटड़ीघाट व तहसील बलद्वाड़ा के आसपास के गांव की बस्तियों के लिए 99 लाख रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना समर्पित की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बलद्वाड़ा, भदरोटा और गोपालपुर खंड के भागों के लिए बहु गांव ग्रामीण पाइप द्वारा जलापूॢत योजना, सरकाघाट-मसरैन-बग्गी सड़क के स्तरोन्यन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थौना में विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिस्सा में अतिरिक्त भवन, तहसील सरकाघाट की पंचायत पिंगला के गरौर-चिंबा-रा-बल्ह की आंशिक रूप से कवर बस्तियों के लिए उठाऊ जलापूॢत योजना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैक में विज्ञान प्रयोगशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटड़ीघाट में प्रयोगशाला और बैरा (पिंगला) में कुश्ती स्टेडियम की आधारशिला रखी।

Vijay