सीएम जयराम बोले-बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा में नहीं बरती जाएगी ढील

Tuesday, Aug 18, 2020 - 09:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा में किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे केंद्र से मिलने वाले सभी निर्देशों व प्रोटोकॉल के अनुसार नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जासूसी के आरोप में जिस चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, उससे संबंधित विस्तृत जानकारी राज्य सरकार के साथ सांझा नहीं की गई है। इस बारे केंद्र की तरफ से जो भी इनपुट आएंगे, उसका केंद्रीय निर्देशों के अनुसार पालन किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि दलाईलामा की सुरक्षा सर्वोपरि है और उसमें किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे पुलिस से भी सारी जानकारी मांगी गई है ताकि वस्तु स्थिति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना संभव नहीं है कि यह व्यक्ति यहां आया था। इसी तरह उसका इन सभी विषयों को लेकर कोई कनैक्शन है या नहीं? उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक मामला सामने आया था, जिसका आरोपी न्यायिक हिरासत में है। अब इन दोनों का आपस में कोई कनैक्शन है या नहीं इन सभी विषयों को देखा जा रहा है।

Vijay