जानिए BJP को नया अध्यक्ष और नए मंत्री मिलने को लेकर क्या बोले CM जयराम

Tuesday, Dec 17, 2019 - 05:55 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा के नए अध्यक्ष की ताजपोशी और कैबिनेट विस्तार का काम साथ-साथ होगा। उन्होंने कहा कि नए मंत्री बनाने को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत हुई है। बहुत जल्द इस विषय पर निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये दोनों चीजें साथ-साथ ही होंगी।

वहीं गुडिय़ा मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अभी सीबीआई की जांच एडवांस स्टेज पर है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस समय कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। उधर, बर्फबारी से बंद सड़कों को लेकर उन्होंने कहा कि स्टेटस रिपोर्ट मांगी गई है। कुछ सड़कें तो खोल दी गई हैं लेकिन जहां पर 3 से 4 फुट बर्फबारी हुई है, वहां की सड़कें खोलने को एक-दो दिन लगेंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को सड़कें, बिजली और पानी बहाल करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बर्फबारी के चलते पर्यटकों की आमद बढ़ी है जोकि पर्यटन व्यवसाय के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो इसके आदेश दिए गए हैं।

Vijay