CM Jairam बोले-Chief Secretary के पद पर जल्द नियुक्ति करेगी सरकार (Video)

Thursday, Aug 22, 2019 - 04:56 PM (IST)

शिमला (योगराज): आईएएस अधिकारी और वर्तमान में प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव  के पद पर तैनात बीके अग्रवाल के दिल्ली लोकायुक्त में सचिव के पद की नियुक्ति के बाद प्रदेश में मुख्य सचिव की कुर्सी खाली हो रही है। अब इस कुर्सी पर कौन विराजमान होगा इसको लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य सचिव के पद पर तैनाती को लेकर कहा है कि मुख्य सचिव को तलाश करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। बीके अग्रवाल दिल्ली में कब पद भार ग्रहण करेंगे, इसको लेकर अभी कोई तिथि निर्धारित नही है लेकिन जब भी बीके अग्रवाल दिल्ली में अपना पद ग्रहण करेंगे उसके बाद जल्द ही मुख्य सचिव के पद पर सरकार नियुक्ति कर लेगी।

मुख्य सचिव के पद की दौड़ में श्रीकांत बाल्दी का नाम सबसे आगे

मुख्य सचिव के पद की दौड़ में सबसे आगे आईएएस अधिकारी श्रीकांत बाल्दी का नाम बताया जा रहा है। श्रीकांत बाल्दी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबियों में माने जाते हैं और वीरवार को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए भी वह मुख्यमंत्री के साथ उनकी गाड़ी में विधानसभा पहुंचे, जिससे प्रतीत होता है कि श्रीकांत बाल्दी प्रदेश के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं। वहीं आईएएस अधिकारी राम सुभाग सिंह भी मुख्य सचिव के पद की रेस में शामिल हैं।

Vijay