हिमाचल में बरसात ने अब तक ली 22 लोगों की जान,138 करोड़ का हुआ नुक्सान (Video)

Wednesday, Jul 31, 2019 - 06:24 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है और आने वाले दिनों में भी बरसात लोगों को काफी तंग करने वाली है। बरसात ने प्रदेश में अब तक 22 लोगों की जान ले ली है और 138 करोड़ रुपए के नुक्सान का सरकार ने अभी तक अनुमान लगाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारी बरसात के कारण प्रदेश में बिजली, पानी और सड़कों को नुक्सान पहुंचा है। सरकार ने सभी विभागों को बरसात में सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को ज्यादा नुक्सान न उठाना पड़े।

सी.पी.आई.एम. के प्रदर्शन को बताया राजनीतिक मंशा

वहीं मुख्यमंत्री ने सी.पी.आई.एम. द्वारा एच.आर.टी.सी. एम.डी. कार्यालय के बाहर बसों की कमी को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन को राजनीतिक मंशा से करने के आरोप लगाए हैं और कहा है कि प्रदेश में बसों की इतनी भी ज्यादा कमी नहीं है कि लोगों को आंदोलन करना पड़े। सरकार ने अधिकारियों को जहां बसों की कमी है वहां पर अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिमला में सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक कर विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तैयार की।

Vijay