अंबेडकर पुण्यतिथि पर बोले CM जयराम, राम जन्मभूमि अयोध्या में ही बनेगा मंदिर

Thursday, Dec 06, 2018 - 12:52 PM (IST)

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राम जन्मभूमि अयोध्या में ही जल्द भगवान राम का मंदिर बनेगा। डॉ अंबेडकर की 62वीं पुण्यतिथि के मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राम का जन्म अयोध्या में हुआ है तो ये बात स्वभाविक है कि मंदिर भी उसी भूमि पर बने। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश में जल्द ऐसे हालात बनेंगे जिससे राम मंदिर का निर्माण का निर्माण हो। वहीं संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर की 62वीं पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने चौड़ा मैदान अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

आजादी दिलाने में भी अम्बेडकर की भूमिका भूलने योग्य नहीं

उन्होंने इस दौरान कहा कि डॉ. अंबेडकर लौह पुरुष के नाम से जाने जाते थे जिन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान का निर्माण किया। उनका जन्म गरीब परिवार में हुआ था लेकिन अम्बेडकर ने जीवन में बहुत संघर्ष करके पूरे देश को दिशा प्रदान की। आज सभी को अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेकर उसका अनुसरण करने की जरूरत है। आजादी दिलाने में भी अम्बेडकर की भूमिका भूलने योग्य नहीं है और उसके बाद देश को एक संवैधानिक व्यवस्था बनाने में भी अहम भूमिका रही है। अंबेडकर ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है।

Ekta