सीएम जयराम बोले-फिलहाल ओपीएस की बहाली संभव नहीं, कांग्रेस कर्मचारियों को कर रही गुमराह

Monday, Oct 10, 2022 - 12:38 AM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार थुनाग में सराज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (सराज सर्व अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग) के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौर में कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन की बहाली असंभव है। कांग्रेस सत्ता को हथियाने के लिए कर्मचारियों को गुमराह कर रही है कि वह सत्ता संभालते ही 10 दिन के अंदर ओपीएस बहाल करेगी। कांग्रेस शासित राज्यों में 10 महीने पूर्व हुई घोषणाएं अभी भी घोषणा तक सीमित रह गई हैं, कर्मचारियों को उन राज्यों में सुविधा नहीं मिल पाई है। रविवार को मुख्यमंत्री ने सराज में आयोजित अधिकारी और कर्मचारी सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पैंशन बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के ध्यान में लाया गया है, इसलिए केंद्र सरकार की सहायता से ही इसको भविष्य में सुलझाया जा सकता है। इसके साथ अन्य कर्मचारियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान जब भी देश में ओपीएस लागू होगी तो निश्चित रूप से प्रदेश में भी इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार कम्प्यूटर शिक्षकों तथा आऊटसोर्स कर्मचारियों के मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर रही है। 

अब सरकार को देखना है : भरत 
एनपीएस महासंघ के प्रदेश महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि पुरानी पैंशन एकमात्र मुद्दा है, ऐसे में अब सरकार को फैसला लेना है। उन्होंने कहा कि चुनावी वायदे कुछ दलों ने किए हैं, ऐसे में अब सरकार को देखना है।

इससे बड़ा जुमला नहीं : कांग्रेस
उधर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा ने हमेशा कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया है। उन्होंने कहा कि जो सरकार 5 साल में कर्मचारियों की सुनवाई नहीं कर पाई, वह अब कमर्चारी हितों की बात करे तो इससे बड़ा मजाक या फिर जुमला और क्या हो सकता है।

आम आदमी पार्टी दे चुकी है गारंटी 
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आप पहले ही ओपीएस बहाली की गारंटी दे चुकी है, ऐसे में आप के दबाव में हिमाचल के मुख्यमंत्री भी अब आधे-अधूरे सब्जबाग दिखाने में जुट गए हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay