रामपुर पहुंचे CM जयराम, बच्चों को दी Children's day की शुभकामनाएं (Video)

Thursday, Nov 14, 2019 - 04:59 PM (IST)

शिमला: रामपुर के सराहन दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बीजेपी रामपुर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय परम्पराओं के साथ डोल-नगाड़ों से स्वागत किया। इस दौरान सराहन में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। साथ ही सीएम ने ‘बाल दिवस‘ पर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने सराहन पहुंचकर बच्चों को ‘बाल दिवस’ की शुभकामनाएं दी। साथ ही ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। स्थानीय जनता द्वारा किए गए स्वागत अभिनंदन के लिए उन्होंने आभार जताया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि रामपुर क्षेत्र के विकास में हम कोई भी कमी नहीं रखेंगे। रामपुर में करोड़ों की लागत वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। निश्चित तौर पर इन सुविधाओं से यहां की हजारों की आबादी लाभान्वित होगी। हमारा प्रयास जनता को घरद्वार के समीप प्रत्येक सुविधा उपलब्ध करवाना है। 


सराहन पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले माता भीमाकाली के दर्शन किए, जिसके बाद सीएम सराहन के राई खड्ड पर बने पुल का उद्घाटन करने पहुंचे। जयराम ठाकुर ने इसके बाद रामपुर उपमंडल की जनता को कई और सौगातें भी दी। 

Ekta