नवनिर्वाचित सांसदों के साथ दिल्ली में JP Nadda से मिले CM जयराम

Sunday, May 26, 2019 - 08:37 PM (IST)

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को दिल्ली में प्रदेश के चारों नवनिर्वाचित सांसदों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री और नवनिर्वाचित सांसदों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार से भी मुलाकात की। पूर्व केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री सहित नर्वनिर्वाचित सांसदों किशन कपूर, अनुराग ठाकुर, रामस्वरूप शर्मा और सुरेश कश्यप को चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी। इसके साथ ही प्रदेश से जुड़े अन्य मसलों पर मुख्यमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से चर्चा की।

30 मई के बाद शिमला लौटेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के सोमवार को वापस लौटने के कार्यक्रम में भी फेरबदल हो गया है, ऐसे में अब उनके मंगलवार को वापस लौटने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी उनका वापसी का यह कार्यक्रम भी प्रस्तावित ही बताया जा है, जिसमें फेरबदल संभव है। माना यही जा रहा है कि मुख्यमंत्रीे अब दिल्ली में 30 मई को मोदी सरकार के शपथ समारोह में भाग लेने के बाद ही वापस लौटेंगे। मुख्यमंत्री का सोमवार को पार्टी के केेंद्रीय नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है। केेंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर वह संगठन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

Vijay