पंचायत चुनाव : सीएम जयराम ने गृह पंचायत मुरहाग में डाला वोट, किया ये दावा

Sunday, Jan 17, 2021 - 06:05 PM (IST)

मंडी (ब्यूराे): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि इस बार के पंचायत चुनावों में 70 प्रतिशत प्रतिनिधि भाजपा समर्थित चुनकर आएंगे। अपनी गृह पंचायत मुरहाग के प्राइमरी स्कूल कुरानी में परिवार सहित मतदान करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार नगर निकाय चुनावों में भी 70 प्रतिशत प्रतिनिधि भाजपा समर्थित चुनकर आए हैं और पंचायत चुनावों में भी यह आंकड़ा बरकरार रहने वाला है। उन्होंने लोगों से योग्य उम्मीदवारों को चुनने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि इस बार प्रदेश में 102 पंचायतें और 11 पंचायत प्रधान सर्वसम्मति से चुनकर आए हैं। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए पंचायतें सबसे छोटी और सशक्त संस्था बनकर सामने आई हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 15 वर्षों के बाद प्रदेश में 389 नई पंचायतों, 7 नगर पंचायतों और 3 नगर निगमों का गठन किया है।

विकास के लिए करें बेहतरीन प्रतिनिधियों का चुनाव

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों को कुछ लोग व्यक्तिगत रूप में ले लेते हैं, जिससे गांव परिवार में तनाव पैदा होने लग जाता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इन चुनावों में गांव परिवार को बीच में शामिल न करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए बेहतरीन प्रतिनिधियों का चुनाव करें। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

सीएम की माता ब्रिकमू देवी ने भी किया मतदान

मुख्यमंत्री के शिमला जाने के बाद दोपहर के समय उनकी माता ब्रिकमू देवी भी मतदान करने इसी बूथ पर पहुंचीं और अन्य बुजुर्ग महिलाओं के साथ मतदान किया। इस मौके उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास के लिए लोगों को मतदान करना चाहिए ताकि अच्छे लोग चुनकर आएं और वे जनता की सेवा करें।

Vijay