दिल्ली में जयराम-शाह की मुलाकात, गिरिपार क्षेत्र की दशकों पुरानी मांग पूरी होने की जगी आस
punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 04:37 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर से जनजातीय क्षेत्र घोषित किए जाने की आस जगी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद हाटी समुदाय की उम्मीदों को पंख लगे हैं। सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के लोगों को दशकों पुरानी लंबित पड़ी जनजातीय क्षेत्र मुद्दे की मांग हाल ही में दिल्ली में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूरी होने की उम्मीदें जगी हैं। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री के सामने एक बार फिर इस मुद्दे को गंभीरता से रखा है और उम्मीद है यह मामला जल्द आगे बढ़ेगा।
पूर्व सांसद भी गंभीरता से उठा चुके हैं ये मुद्दा
उन्होंने कहा कि गिरीपार के जनजातीय क्षेत्र मामले को लेकर पहले से ही भाजपा गंभीर है और पूर्व सांसद ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया था, जिसे अब वह अपने स्तर पर भी प्रमुखता के साथ आगे बढ़ाएंगे। बता दें कि गिरिपार क्षेत्र के लोग पिछले करीब 5 दशकों से इस क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि मौजूदा सरकार लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है।