बारिश से तबाही के बाद राहत कार्यों के लिए सीएम ने दिए निर्देश

Monday, Jul 12, 2021 - 03:49 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश से नुकसान की खबरें सामने आने लगी है। प्रदेश के कांगड़ा जिले में बारिश के कारण काफी नुकसान है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि जिले में हुए नुकसान के संबंध में उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई है। इसके साथ ही जिले के उपायुक्तों को राहत कार्यों और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहंुचाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने आमजन से अपील की है कि खराब मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सावधानी बरतें, नदी, नालों व भूस्खलन संभावित स्थानों पर ना जाए। 

Content Writer

prashant sharma