पर्यटन निगम की 2 एसी वोल्वो बसों को मुख्यमंत्री जयराम ने दी हरी झंडी

Tuesday, Feb 23, 2021 - 09:58 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार यहां हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की दो यूरो-6 एसी वोल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बसों को 2,38,36,000 रुपए की लागत से खरीदा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विकास निगम इन यूरो-6 एसी वोल्वो बसों को देशभर में सबसे पहले खरीदा है। पर्यटकों और आम लोगों की सुविधा के लिए निगम की परिवहन शाखा शिमला-दिल्ली-शिमला, मनाली-दिल्ली-मनाली के बची एसी वोल्वो बसें संचालित कर रहा है। पर्यटकों की मांग पर निगम शिमला और मनाली के आसपास भी नॉन-एसी बसें संचालित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि इन बसों का परिचालन मनाली व शिमला के मध्य भी किया जा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि ये बसें वायु प्रदूषण नियंत्रित करने में मददगार साबित होंगी। इसके अलावा इन बसों में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है और यात्रियों के लिए काफी आरामदेह भी हैं। इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Content Writer

Vijay