राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे सीएम जयराम व मंत्रिमंडल सहयोगी

Friday, Feb 26, 2021 - 10:48 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. राजीव सहजल, बहुउद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्यपाल से अभिभाषण देने के लिए आभार जताया, साथ ही विधानसभा परिसर में घटित घटना पर खेद जताया।  

राज्यपाल की बजाय सरकार से उलझे विपक्ष, तथ्यों के साथ मिलेगा जवाब

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा में घटित घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार भाजपा विधायक इस बात से सहमत थे कि यदि विपक्ष अपना अंदाज नहीं बदलता तो सत्ता पक्ष भी उसी भाषा में जवाब देगा। मुख्यमंत्री का कहना था कि सरकार किसी भी मुद्दे पर विपक्ष से बहस के तैयार है लेकिन असंसदीय व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि विपक्ष को राज्यपाल की बजाय सरकार से उलझना चाहिए, जिसका तथ्यों के साथ जवाब दिया जाएगा।

Content Writer

Vijay