PM Modi के शिमला दौरे पर छाए बादल, 31 मई को खराब रह सकता है मौसम

Tuesday, May 24, 2022 - 05:15 PM (IST)

शिमला (रेशमा कश्यप): हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है। इस बारिश के चलते एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर प्रकृति स्त्रोतों को भी कुछ संजीवनी मिली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को भी ज्यादातर हिस्सों में मौसम ख़राब बना रहेगा और अंधड़ के साथ बारिश होगी। प्रदेश में 27 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है जिस का असर प्रदेश में 31 मई तक देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को शिमला आ रहे है और शिमलाके ऐतिहासिक रिज मैदान से वो लोगों को संबोधित करेंगे। 

30 मई को केंद्र सरकार के 8 साल का कार्यालय पूरा हो रहा है। इसी जश्न को मनाने के लिए ही प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आग्रह पर शिमला आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का हवाई मार्ग से शिमला आना प्रस्तावित है लेकिन मौसम उस दिन खराब रहता है तो ऐसे में प्रधानमंत्री का शिमला पहुंच पाना मुश्किल हो सकता है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के शिमला दौरे को लेकर तैयारी जोरों से कर रहा हूं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर रिज़ मैदान पर लगने वाले मंच तक सभी चीजें लगभग तय है। अगर 31 को मौसम खराब रहता है और बारिश होती है तो प्रधानमंत्री का ये दौरा कही टल न जाए। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 26 , 27 और 28 मई को पश्चमी विक्षोभ प्रदेश में प्रवेश करेगा, इसका असर प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। 31 मई को भी प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में पूरी तरह से कहा नहीं जा सकता कि 31 को मौसम कैसा बना रहेगा। संभावना है कि मौसम उस दिन नीचले इलाकों में मौसम खराब हो ऐसे में पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना होती है। फिलहाल मौसम विभाग क्लाऊड मोमेंट्स को पूरी तरह से मॉनिटर कर रहा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay