मनाली के शलीन में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा
punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2023 - 11:08 PM (IST)

सेब की फसल हुई खराब, लोग डर के साये में जीने को मजबूर
कुल्लू (संजीव): हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मनाली विधानसभा क्षेत्र की शलीन पंचायत में बादल फटने से लोगों के घरों में बारिश का मलबा घुस गया। 4 घरों को काफी नुक्सान हुआ है वहीं सेब के बगीचे भी प्रभावित हुए हैं। लोग लगातार बादल फटने से डर के साये में जीने को मजबूर हैं। शलीन पंचायत के गांव क्लाथ, छियाल व सवाई में बादल फटने से सेब के बगीचों में भारी नुक्सान हुआ है और 4 घरों में मलबा घुस गया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि यह घटना 22 जुलाई की है, जिसमें लोगों के घरों में बारिश का पानी और बगीचों में हुआ नुक्सान दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश से सेब के लगभग 500 से अधिक पेड़ भी इससे क्षतिग्रस्त हुए हैं। पंचायत प्रधान पलदन और उपप्रधान रतन चंद ने बताया कि गांव क्लाथ, छियाल और सवाई में भारी बारिश के चलते बादल फटने से बहुत नुक्सान हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here