हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर बादल फटने हर तरफ तबाही का मंजर, 4 लोग लापता (Video)

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2019 - 11:36 AM (IST)

शिमला (सुरेश): शिमला के रोहड़ू उपमंडल के साथ हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर भारी बारिश से बादल फटने से तबाही मची। जिसमें 4 लोग लापता हो गए।
PunjabKesari

पब्बर नदी के रौद्र रूप और बदल फटने से स्नेल के पास कई गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं रोहड़ू से त्यूणी मार्ग अभी तक नहीं बहाल हो पाया है।
PunjabKesari

बता दें कि रोहड़ू से 15 किलोमीटर दूर स्नेल में बारिश ने अपना कहर कुछ इस तरह से बरपाया कि जनजीवन पटरी से नीचे उतर गया है। इस मार्ग पर बारिश की चपेट में कई निजी और सरकारी वाहन आए हैं।
PunjabKesari

एसडीएम रोहडू का कहना है कि इस जगह पर 4 नेपाली भी गायब बताए जा रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर हुई इस तबाही के चलते लोगों की सुविधा के लिए खाने-पीने की सामग्री लोगों को वितरित की जा रही है। प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द ही सड़क को बहाल कर दिया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News