इस स्कूल का कारनामा, सफाई अभियान चलाने के लिए छत पर चढ़ा दी बच्चियां

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 02:43 PM (IST)

सुजानपुर : सरकारी स्कूल में यह कैसा सफाई अभियान चला, जिसमें बच्चों की जान जोखिम में डालकर उनसे सफाई करवाई जा रही है। वाकया उपमंडल सुजानपुर के एक सरकारी स्कूल का है, जिसमें स्कूल की छात्राओं को स्कूल की छत पर सफाई करने के लिए चढ़ा दिया गया और यह छात्राएं अपने शिक्षक के आदेशों का पालना करते हुए छत पर चढ़कर सफाई करने में जुट गईं। इस बात की जब भनक लोगों को लगी और मीडिया कर्मियों की टीम जब उस स्कूल में पहुंची तो आनन-फानन में यह बताया गया कि महात्मा गांधी की जयंती पर यह स्वच्छता अभियान चला है।

मीडिया कर्मियों को स्कूल में आता देख फटाफट स्कूल टीम ने इन छात्राओं को छत से नीचे उतारा। गनीमत यह रही कि सफाई के दौरान यह छात्राएं किसी दुर्घटना का शिकार नहीं हुईं अगर सफाई के दौरान इनका पैर फिसल जाता या कोई और घटना घटित हो जाती तो मामला गंभीर हो जाता। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही सुजानपुर एस.डी.एम. ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News