वेतन बढ़ोतरी को लेकर सैहब सोसायटी ने फिर दी सामूहिक Resignation सौंपने की धमकी(Video)

Saturday, Jun 08, 2019 - 03:29 PM (IST)

शिमला(ब्यूरो : राजधानी शिमला में एक बार फिर से सफाई व्यवस्था चरमरा सकती है। शहर में सफाई का जिम्मा संभाल रही सैहब सोसायटी यूनियन ने वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर एक बार नगर निगम के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। यूनियन का कहना है कि निगम प्रशासन ने सैहब कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने को लेकर वादा किया था लेकिन कर्मचारियों को इस माह में बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिलने पर उन्होंने आंदोलन का रुख अपना लिया है। बता दें कि सैहब सोसायटी यूनियन ने निगम प्रशासन को दो दिन के भीतर बढ़ा हुआ वेतन जारी करने को अल्टीमेटम दिया है। यदि उन्हें दो दिनों के भीतर बढ़ा हुआ वेतन नहीं दिया जाता तो सैहब कर्मचारी सामूहिक इस्तीफे सौंपकर कामकाज ठप्प करेंगे वहीं इस मामले को लेकर नगर निगम मेयर कुसुम सदरेट का कहना है कि सोसायटी यूनियन जो वेतन बढ़ोतरी और कूड़े की फीस को प्रॉपर्टी टैक्स के साथ जोड़ने की मांग कर रही है जो जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि निगम सैहब कर्मचारियों के वेतन में दस फीसदी बढोतरी कर अगले माह से बड़े हुए वेतन के साथ वेतन जारी करेगा। लेकिन कूड़े के बिल को प्रॉपर्टी टैक्स के साथ नहीं जुड़ेगा।

kirti