हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बंदला में 16 दिसम्बर से लगेंगी कक्षाएं, तकनीकी शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 10:34 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बंदला में 16 दिसम्बर से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा इसका शुभांरभ करेंगे। हालांकि मंगलवार को इसका शुभारंभ करने की योजना थी लेकिन तकनीकी मंत्री के शीतकालीन सत्र में व्यस्तता के चलते इसका शुभारंभ नहीं हो पाया। पहले चरण में यहां सिविल व इलैक्ट्रीकल ट्रेड की कक्षाएं शुरू होंगी। यहां पर 124 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके लिए काॅलेज प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
62 बीघा जमीन पर हो रहा निर्माण
जानकारी के अनुसार बंदला हाईड्रो काॅलेज का निर्माण 105 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। करीब 62 बीघा जमीन पर इसका निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है लेकिन यहां पर होस्टल व प्रिंसीपल रूम से लेकर क्लास रूम तक तैयार हो चुके हैं। हालांकि इससे पहले नगरोटा बगवां में विद्यार्थी अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन अब बंदला में ही हाईड्रो काॅलेज का भवन निर्माण होने के बाद अब नगरोटा बगवां से प्रथम वर्ष की कक्षाएं बंदला हाईड्रो काॅलेज के लिए स्थानांतरित की गई हैं। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग को ऑल इंडिया काऊंसिल फॉर टैक्रीकल एजुकेशन की भी मंजूरी मिली है।
नगरोटा बगवां में चल रहीं कक्षाएं
बता दें कि वर्ष 2017 में बिलासपुर में इन्फ्रास्ट्रक्चर न होने की वजह से हाईड्रो काॅलेज के 2 ट्रेडों की कक्षाएं नगरोटा बगवां में शुरू की गई थीं। हालांकि इसके लिए 4 ट्रेड स्वीकृत हुए हैं, जिनमें इलैक्ट्रीकल, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस व सिविल ट्रेड शामिल हैं। नगरोटा में इलैक्ट्रीकल व मैकेनिकल की कक्षाएं चल रही हैं, जिनमें 120 प्रशिक्षु अध्ययनरत हैं। इन कक्षाओं को पिछले लंबे समय से बिलासपुर शिफ्ट करने की योजना बन रही है लेकिन कोरोना के कारण निर्माण कार्य में विलंब होने के कारण यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई थी लेकिन अब यहां पर वीरवार से कक्षाएं शुरू होने की संभावना है। इस काॅलेज का निर्माण एनटीपीसी व एनएचपीसी की संयुक्त हिस्सेदारी से किया जा रहा है।
जून, 2022 तक पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य
एचओडी अप्लाइड साइंस एंड ह्यूमिनिटीज डिपार्टमैंट हाईड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज बंदला बिलासपुर डाॅ. विकास भारती ने बताया कि बंदला में 16 दिसम्बर से प्रथम सैमेस्टर की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। जून, 2022 तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और उसके बाद यहां पर नगरोटा बगवां में चल रहीं कक्षाओं को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here