अब रोज लगेंगे स्कूल, 11 अक्टूबर से 8वीं से 12वीं तक की नियमित होंगी कक्षाएं

Friday, Oct 08, 2021 - 04:57 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में एक बार स्कूल के समय में बदलाव हो रहा है। खबर यह है कि कक्षा 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं 11 अक्टूबर से रोज लगेगी। कोरोना मामलों में गिरावट के चलते अब रोजाना 8वीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल आएंगे। इससे पहले 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चे तीन-तीन दिन के अंतराल पर स्कूल आ रहे थे, लेकिन अब 11 अक्तूबर से बदलाव हो रहा है और रोजाना बच्चों की कक्षाएं लगेंगी। वहीं. जल्द ही 5वीं से लेकर 7वीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोले जा सकते हैं। इस संबंध में शुक्रवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि हिमाचल में 12 अगस्त से स्कूल बंद थे और 27 सिंतबर को डेढ़ माह बाद स्कूल खुले हैं. सूबे में 9 वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे. चार कक्षाओं के बच्चों को तीन-तीन दिन के अंतराल पर बुलाया जा रहा है। पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। हालांकि नवरात्र के बाद पांचवीं से सातवीं कक्षा के बच्चे स्कूल बुलाए जा सकते हैं।

Content Writer

prashant sharma