IGMC में मृत मिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ये बताई जा रही मौत की वजह

Wednesday, Apr 26, 2023 - 06:21 PM (IST)

शिमला (संतोष): आईजीएमसी शिमला में पलमोनेरी विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मृत अवस्था में पाया गया। यह कर्मचारी अपने कमरे में नहीं गया था और यहीं पर एचओडी के साथ चपड़ासी के कमरे में सोया हुआ था लेकिन बुधवार सुबह जब कक्ष खोला गया तो वह मृत पाया गया। सुबह के समय जब विभाग के अन्य कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो देखा कि विभाग का कमरा खुला है और अंदर जाने पर देखा तो हीटर ऑन था और कर्मचारी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। इस पर तुरंत अस्पताल के उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस चौकी लक्कड़ बाजार की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाया। 

मृतक कर्मचारी की पहचान श्वास रोग विभाग में कार्यरत जसवीर सिंह (53) पुत्र हरि सिंह निवासी गांव व डाकघर शंभूवाला तहसील नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है। वह मंगलवार शाम को ड्यूटी पर आया था और बुधवार सुबह एचओडी के साथ वाले चपड़ासी के कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। डाॅक्टरों के अनुसार प्रथम दृष्टया में मामला हृदयघात का प्रतीत होता है। एएसपी हैडक्वार्टर सुनील नेगी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और देह परिजनों का सौंप दी है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay