नगर परिषद ने लिया फैसला, अधिकार क्षेत्र में बनाएगी डंपिंग साइट

Thursday, May 10, 2018 - 12:07 AM (IST)

सुजानपुर: नगर परिषद सुजानपुर की विशेष बैठक कार्यालय नगर परिषद में हुई। बैठक की अध्यक्षता एस.डी.एम. सुजानपुर ने की। बैठक में विशेष रूप से अधिकारी नगर परिषद किशोरी लाल ठाकुर, अध्यक्ष नगर परिषद रमन भटनागर, उपाध्यक्ष नगर परिषद कमलेश कुमारी एवं समस्त वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। बैठक का आयोजन शहर की डंपिंग साइट विवाद को लेकर किया गया। बैठक में सभी पार्षदों ने सहमति जताते हुए कहा कि नगर परिषद अपने अधिकार क्षेत्र में डंपिंग साइट स्थल चयन करने के लिए राजी है। पार्षदों की सहमति के बाद नगर परिषद सुजानपुर व एस.डी.एम. सुजानपुर ने नगर परिषद अधिकार क्षेत्र के तहत कुछ क्षेत्रों का दौरा किया और एक स्थान डंपिंग साइट बनाने के लिए फाइनल किया।


ग्रामीणों बोले-यहां न बनाई जाए डंपिंग साइट
बुधवार को कुछ कूड़ा-कर्कट उस स्थान पर फैंका गया लेकिन उसी दौरान उस क्षेत्र के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने हो-हल्ला बोलते हुए प्रशासन और नगर परिषद से गुहार लगाई कि इस स्थान पर डंपिंग साइट न बनाई जाए। बहरहाल अब इस स्थान पर डंपिंग साइट बनेगी या नहीं इसका शीघ्र फैसला लिया जाएगा लेकिन मौजूदा समय में नगर परिषद पार्षदों ने वार्ड नंबर-6 स्थित एक स्थान पर डंपिंग साइट बनाने पर सहमति जताई है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद मनोज ठाकुर, पार्षद अशोक मेहरा, ज्योति शर्मा, सुमन अटवाल व दीप कुमार आदि मौजूद रहे।

Vijay