मजदूर विरोधी कानूनों के खिलाफ सीटू व किसान सभा ने बोला हल्ला

Friday, Mar 26, 2021 - 06:57 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): सीटू राज्य कमेटी हिमाचल प्रदेश ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच व किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सीटू व हिमाचल किसान सभा ने मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड, 3 कृषि कानूनों, कृषि के निजीकरण, बिजली विधेयक 2020, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। ये प्रदर्शन शिमला, रामपुर, रोहड़ू, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, धर्मशाला, चम्बा, ऊना, सोलन, सिरमौर व किन्नौर में किए गए। इन प्रदर्शनों में हजारों मजदूरों व किसानों ने भाग लिया। शिमला में जिलाधीश कार्यालय के बाहर मजदूरों व किसानों द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया।

सीटू व किसान सभा ने केंद्र सरकार को चेताया है कि मजदूर विरोधी लेबर कोडों, काले कृषि कानूनों, सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण व बिजली विधेयक 2020 के खिलाफ आंदोलन तेज होगा। सीटू प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र मेहरा, जिला सचिव बाबू राम, किसान सभा जिलाध्यक्ष सत्यवान पुंडीर व कोषाध्यक्ष जय शिव ठाकुर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों के साथ खड़ी हो गई है व आर्थिक संसाधनों को आम जनता से छीनकर अमीरों के हवाले करने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। सीटू ने मजदूर विरोधी इन सभी कानूनों को वापस लेने की चेतावनी दी है।

Content Writer

Vijay