सेब बागवानों से करोड़ों का गड़बड़झाला : CID की 5 राज्यों में आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश

Sunday, Jan 29, 2023 - 11:24 PM (IST)

शिमला (रमेश सिंगटा): सेब बागवानों के साथ हुए करोड़ों के गड़बड़झाले में हिमाचल की स्टेट सीआईडी ने देश भर के 5 राज्यों में टीमें भेजी हैं। ये टीमें आरोपियों के संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। करोड़ों रुपए डकार कर 50 से अधिक आरोपित फरार हैं और अलग-अलग राज्यों में कारोबार कर रहे हैं लेकिन वहां हिमाचल से हटकर फर्में बना रखी हैं। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक व गुजरात में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। सीआईडी की टीमों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सफलता हाथ लगेगी। हालांकि कई आरोपियों ने अपने ठिकाने बदल दिए हैं। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 5 हजार करोड़ की सेब की आर्थिकी है लेकिन इस आर्थिकी पर धोखाधड़ी भारी पड़ रही है। हर साल सेब बागवानों के खून-पसीने की कमाई पर धोखेबाज डाका डाल रहे हैं। आलम यह है कि अभी भी 50 करोड़ से अधिक का पैसा आरोपियों के पास फंसा हुआ है।  

नए मामले किए हैं दर्ज
सीआईडी अब तक कुल 145 मामले दर्ज कर चुकी है। इसमें अब और बढ़ौतरी हो सकती है। बागवानों की शिकायत के आधार पर सीआईडी ने पिछले दिनों 4 मामले दर्ज किए। आरोप है कि आढ़तियों ने बागवानों से करोड़ों का सेब तो खरीदा लेकिन पैसा नहीं चुकाया। चारों मामले वर्ष 2021 के सेब सीजन के दौरान के हैं। आढ़तियों ने पैसे देने में आनाकानी की।

अभी पुराने मामले हो रहे रिपोर्ट
सीआईडी के पास अभी पुराने मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। पिछले वर्ष की शिकायतें नहीं आई हैं लेकिन 2021 में काफी शिकायतें आई हैं। इनमें से अधिकांश शिकायतों की प्रारंभिक जांच चल रही है। 

जांच में सहयोग न करने पर तैयार होगी चार्जशीट : वीरेंद्र कालिया
एसपी सीआईडी एवं जांच टीम के प्रमुख वीरेंद्र कालिया ने कहा कि बागवानों से धोखाधड़ी मामलों में आरोपियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ होगी। जांच में सहयोग नहीं किया तो चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में भेजी जाएगी। बागवानों को हर हालत में न्याय दिलाया जाएगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay