कुत्ते के काटने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 11:17 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत शर्मा): भटियात उपमंडल के एक बच्चे की पागल कुत्ते के काटने से मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले 11 वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने काटा था जिसके बाद पहले तो परिजन घर में उपचार करते रहे। इसके बाद उसकी हालत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया। स्थिति में सुधार न होते देख जहां से गत रोज इस 11 वर्षीय बच्चे को मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। कामला निवासी मृतक आयुष के परिजनों के बयान तथा डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद उक्त बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया। उधर राजस्व विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 10 हजार रुपए प्रदान किए। तहसीलदार सिहुंता मुकुल शर्मा ने बताया कि पुलिस के माध्यम से मिली चिकित्सकों की इस बच्चे की मौत कुत्ते के काटने से होने की तसदीक होने के बाद नियमानुसार फौरी राहत परिजनों को दी गई है। जबकि डॉग बाइट के आधार पर जल्द ही परिजनों को आॢथक मदद प्रदान कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News