छोटी काशी मंडी बनेगी उत्तर भारत की पहली सेफ सिटी, जल्द तैयार होगी DPR

Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:37 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): छोटी काशी मंडी उत्तर भारत की पहली सेफ सिटी बनने जा रही है, जहां वूमैन सेफ्टी, क्राइम फ्री और एक्सीडैंट फ्री सिटी का आभास लोगों को होगा। इस कार्य के लिए करीब 8 से 10 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है और जल्द इसकी डी.पी.आर. तैयार होगी। मंडी पुलिस ने सेफ सिटी प्लान को लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन में भारत संचार निगम लिमिटेड और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को एक लाइव डैमो दिखाया, जिसमें सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने सेफ सिटी प्लान को लेकर अपनी प्रस्तुति दी। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि वूमैन सेफ्टी, क्राइम फ्री और एक्सीडैंट फ्री सिटी बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं और करीब 8 से 10 करोड़ रुपए की लागत से इस प्रोजैक्ट के लिए डी.पी.आर. तैयार की जा रही है।  

हाई रैजुलेशन के लगेंगे 200 सी.सी.टी.वी. कैमरे

यह कार्य भारत संचार निगम लिमिटेड के सौजन्य से होगा और उसकी देखरेख में ही प्लान के तहत करीब 200 सी.सी.टी.वी. कैमरे शहर में लगेंगे और हमारा प्रयास है कि प्रथम चरण में शिवरात्रि तक हम सेफ सिटी प्लान के तहत वूमैन सेफ्टी को लेकर काम करना शुरू कर देंगे जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। सेफ सिटी प्लान के तहत बहुत जल्द हाई रैजुलेशन के कैमरे शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील इलाकों में लगेंगे तथा एक कंट्रोल रूम तैयार होगा, जहां सारी मॉनीटरिंग होगी।

Ekta