Sirmaur: नाहन में युवक के घर से चिट्टा बरामद, नहीं थम रहा नशे का कारोबार
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 04:15 PM (IST)
नाहन (हितेश) : पुलिस ने नाहन में एक 33 वर्षीय युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को एसआईयू की टीम ने अंजाम दिया। आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार टीम शहर के रानीताल क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी के छोटा चौक स्थित घर पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 6.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान शिवांशु लोहिया निवासी छोटा चौक, नाहन के तौर पर हुई है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाया था।