HRTC बस के बाद पंजाब रोडवेज की बस में पकड़ा गया चिट्टा

Sunday, Dec 29, 2019 - 12:06 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की बसों के साथ-साथ अब पंजाब रोडवेज की बस में भी नशे का सामान मिलना आम हो गया है। बता दें कि चंबा में एचआरटीसी बस के बाद पुलिस ने शिमला में एक पंजाब रोडवेज की बस में चिट्टे सहित युवक को पकड़ा है। दरअसल पुलिस की एसआईयू ने तारादेवी में पंजाब रोडवेज की बस में बैठे युवक से चिट्टा बरामद किया।

एएसआई अम्बीलाल की टीम रुटीन गश्त पर थी। इसी दौरान तारा देवी वर्कशाप के निकट पंजाब रोडवेज की एक बस ( PB03AJ-5211)जो चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रही थी, चैकिंग के लिए रोका गया। बस के अन्दर बैठी सवारियों के सामान की तलाशी लेनी शुरू की। इसी दौरान बस में बैठे एक युवक के सामान की तलाशी ली गई तो उसके पास से चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम अपना कर्ण सिंह पुत्र जय राम निवासी रचोली डा. खनेरी, रामपुर बताया। इस संबंध में बालुगंज थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

kirti