5.27 ग्राम चिट्टा मामले में आरोपियों को एक दिन की और पुलिस रिमांड पर भेजा

Monday, Aug 26, 2019 - 02:00 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुंदरनगर में 5.27 ग्राम चिट्टे सहित धरे 2 युवकों को एक दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सलापड़ पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में दोनों आरोपियों पवन कुमार व शाहिद उर्फ सन्नी खान को सोमवार को एसीजेएम हकीकत धांडा के न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों का पुलिस हिरासत बढ़ाने की न्यायालय में याचिका दायर की गई। इस पर एसीजेएम हकीकत धांडा ने पुलिस की याचिका को स्वीकार करते हुए दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी गई। अब आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान चिट्टे के मुख्य आपूर्तिकर्ता पवन कुमार व शाहिद उर्फ सन्नी खान से सख्त पूछताछ अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के बैंक खातों की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी आरोपियों की फोन डीटेल भी पुलिस के जांच के घेरे में है। उन्होंने कहा कि सीडीआर रिपोर्ट से मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच भी जा रही है।

 

kirti