चीन रच रहा दलाई लामा पर फिदायीन हमले की साजिश, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 08:49 AM (IST)

शिमला: हालिया खुफिया इनपुट के आधार पर तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा में व्यापक परिवर्तन का निर्णय किया गया है। फिलहाल उनकी सुरक्षा को लेकर मंथन चल रहा है लेकिन कुछ परिवर्तन के संकेत साफ दिखने लगे हैं। मसलन तिब्बत से नेपाल के रास्ते भारत आने वाले तिब्बती अब बिना आधिकारिक दस्तावेजों के तिब्बतियों के अध्यात्मिक नेता दलाई लामा से नहीं मिल पाएंगे। इसके लिए भारत सरकार ने बकायदा एक एडवाइजरी जारी की है। जानकार सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सरकार को एक खुफिया जानकारी हाथ लगी है जिसमें बताया गया है कि दलाई लामा को मारने के लिए चीन बौद्ध भिक्षु के रूप में आत्मघाती भेज सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News