बाल दिवस पर झूमे दिव्यांग बच्चे, विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 02:58 PM (IST)

नाहन (सतीश) : बाल दिवस के मौके पर नाहन में आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आस्था स्पेशल स्कूल के दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जहां बच्चों ने सांस्कृतिक गतिविधियों में अपने जौहर दिखाए वहीं इन विशेष बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
PunjabKesari

आस्था स्पेशल स्कूल की प्रिंसिपल कृतिका झाकटा ने बताया कि आयोजन का मकसद यही है कि यह बच्चे अपनों को अन्य बच्चों से अलग ना समझे। उन्होंने कहा कि बाल दिवस के विशेष मौके पर बच्चों के लिए रस्सा कस्सी,चमच्च दौड़, आदि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसे लेकर बच्चे बेहद उत्साहित थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा भी यहां दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे उन्होंने आस्था वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ऐसे बच्चों का मनोबल बढ़ता है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News