जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंच रहे बच्चे

Saturday, Dec 08, 2018 - 12:27 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र हेटा): कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रा.व.मा. पाठशाला गुम्मा के दर्जनों स्कूली बच्चे हर रोज जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंचते हैं। बरसात में जब गिरी नदी उफान पर होती है तो ज्यादातर बच्चे या तो स्कूल नहीं जा पाते या फिर उन्हें अढ़ाई से 3 किलोमीटर अतिरिक्त चलकर स्कूल पहुंचना पड़ता है। बच्चों के अभिभावक राज्य सरकार और लोक निर्माण विभाग से कई बार गिरी नदी पर पुल बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन नेताओं और अधिकारियों की नींद तब तक नहीं टूटेगी, जब यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता है।

1 जून, 2017 को सांसद अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट अकादमी गुम्मा का किया था उद्घाटन

गुम्मा स्कूल के अलावा यहां चल रही एच.पी.सी.ए. की क्रिकेट अकादमी में रोजाना आने वाले युवा क्रिकेटर भी रोजाना इस चुनौती को पार करके पहुंचते हैं। एच.पी.सी.ए. द्वारा करवाए जाने वाले टूर्नामैंट में प्रदेशभर के खिलाड़ी भाग लेने पहुंचते हैं। क्रिकेट अकादमी में दाखिल होने से पहले उन्हें गिरी नदी को पार करना पड़ता है। 1 जून, 2017 को सांसद अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट अकादमी गुम्मा का उद्घाटन किया था। उस दौरान उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. को भी गिरी नदी पर पुल लगाने को कहा था, लेकिन डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पी.डब्ल्यू.डी. महकमा इसकी डी.पी.आर. तक तैयार नहीं कर पाया है।

Ekta