पांगी में 108 एंबुलैंस में गूंजी किलकारी, ईएमटी और पायलट ने करवाई सफल डिलीवरी

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 03:10 PM (IST)

पांगी (वीरू): जिला चम्बा के उपमंडल पांगी की ग्राम पंचायत रेई की एक महिला के लिए 108 एंबुलैंस सेवा वरदान साबित हुई है। एंबुलैंस स्टाफ ने आपातकालीन स्थिति में गाड़ी के अंदर ही सफल प्रसव करवाकर महिला व उसके बच्चे की जान बचाई। प्रसव के बाद महिला व उसके बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं। एंबुलैंस सेवा के पांगी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि वीरवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रेई पंचायत से कॉल आई कि एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है। ईएमटी सुरेश कुमार और पायलट प्रेम लाल एंबुलैंस लेकर रेई पहुंचे तो प्राथमिक जांच में पाया कि प्रसव से पीड़ित महिला की हालत बहुत खराब थी। रेई बस अड्डे में उच्चाधिकारियों से संपर्क कर एंबुलैंस में ही महिला का प्रसव करवाने का निर्णय लिया गया। ईएमटी सुरेश कुमार और पायलट प्रेम लाल ने देर शाम 7 बजकर 6 मिनट पर महिला का सफल प्रसव करवाया। वहीं महिला के परिजनों ने 108 एंबुलैंस सेवा सहित ईएमटी और पायलट का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News