Swine Flu से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत, IGMC में चल रहा था उपचार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 08:25 PM (IST)
बिलासपुर: बिलासपुर जिला के कोठीपुरा पंचायत के तहत पडऩे वाले मंडी-भराड़ी गांव में स्वाइन फ्लू के कारण डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्ची का उपचार आई.जी.एम.सी. शिमला में चल रहा था। गत सोमवार को इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके साथ ही जिला में स्वाइन फ्लू से कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। इससे पहले बिलासपुर शहर के साथ लगते बामटा गांव की एक वर्षीय बच्ची और 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इस सीजन में जिला में अभी तक स्वाइन फ्लू के 12 मामले सामने आ चुके हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. परविंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।