'आपके द्वारा मात्र नोटिफिकेशन जारी हुईं हैं, काम नहीं हुए', CM सुख्खू ने जयराम को घेरा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2022 - 04:25 PM (IST)

हिमाचल डैस्क : हिमाचल प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार ट्वीट के जरिए माैजूदा सरकार के ऊपर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारे द्वारा लागू की गई स्कीमों को खत्म करने का काम कर रही है। वहीं नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि जयराम को ट्वीट करने का अधिकार तब होता अगर उन्होंने सच में शिक्षा संस्थानों के लिए बजट बनाया होता। 

सुक्खू ने कहा, ''मैं पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा आदर करता हूं और मैं समझता था कि वो जो घोषणाएं करेंगे जो इंस्टीट्यूशन खोले जाएंगे उसमें बजट का ब्याैरा तैयार किया जाएगा। जब हमने 5 मेंबरों की कमेटी के साथ पिछले 5 सालों पर ध्यान दिया, जिसमें हर्षवर्धन चाैहान, जगत नेगी, संजय रत्न और भवानी सिंह पठानिया जैसे लोगों ने जो पाया तो मात्र नोटिफिकेशन जारी हुईं हैं मात्र संस्थान खुलने की। कहीं भी कोई इंस्टीट्यूशन ना खुला है ना पूरी तरह से काम हुआ है।''

पिछली सरकार के पास नहीं थे पैसे

उन्होंने आगे कहा, ''हमने कहा कि हम इनको फिलहाल रहने देते हैं और देखते हैं कि बजट है या नहीं। फिर हमने पता किया तो बजट ही नहीं है। पैसे नहीं थे सरकार के पास। जब हमने अधिकारियों से पूछा कि फिर खोले क्यों तो उन्होंने कहा कि हमें कहा गया था कि विधानसभा चुनाव हैं, जितनी भी विधानसभा हैं वहा चुनावों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं करते रहो। हम चुनाव जीत जाएंगे तो फिर अगले 3 साल तक खोलते रहेंगे। अगर चुनाव नहीं जीत पाए तो बोझ कांग्रेस के सिर पर पड़ जाएगा।''

ट्वीट करने का अधिकार तब होता...

सुक्खू ने आगे कहा, ''हमने फिर चर्चा की औरदेखा कि जो भी संस्थान खोले हैं उनके लिए कोई बजट हैं। ना टीचर हैं ना बच्चे हैं, सिर्फ घोषणाएं हैं। फिर हमने फैसला किया कि पिछली सरकार द्वारा की गई जिन घोषणाओं पर सही में काम करने की जरूरत हैं हम उसी पर काम करेंगे। यह हमने जनता के हित में फैसला किया है। भर्तियों में भी घोटाला हुआ है। जयराम को ट्वीट करने का अधिकार तब होता अगर बजट भी बनाया होता और जो शिक्षा संस्थान खोले हैं वहां टीचर भी उपलब्ध होते।''

क्या कहा था जयराम ने?

बता दें कि जयराम ने दावा किया कि, ''हमने पांच साल बिना किसी भेद भाव के जनता की सेवा करने का कार्य किया है और कभी बदले की भावना से प्रदेश में कोई काम नहीं किया। हमने पिछली कांग्रेस सरकार में जनता के लिए गए किसी फैसले को नहीं पलटा, कोई विकास कार्य नहीं रोका, मगर अफसोस कि कांग्रेस ने अपना रिवाज जारी रखते हुए हमारी सरकार के फैसलों को रोकने और पलटने का काम शुरू कर दिया, जबकि अभी तो मंत्रिमंडल का भी गठन नहीं हुआ लेकिन बदले की भावना के साथ काम करने की शुरूवात हो गई। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, पुल, सड़क, पेयजल योजना... इन सब कामों को लटकाने, अटकाने और भटकाने का काम शुरू हो गया है जिसके लिए जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। बदले की भावना के साथ काम की शुरूवात अच्छी नहीं है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News