CM आवास से थोड़ी ही दूर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे 2 व्यक्ति

Friday, Jul 26, 2019 - 05:37 PM (IST)

शिमला(योगराज) : राजधानी शिमला में दोपहर बाद लगभग 2 घंटो तक तेज बारिश हुई। जिसके बाद शिमला में पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी आवास ओक ओवर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर देवदार का पेड़ सड़क में गिर गया। पेड़ गिरने के दौरान वंहा से गुजर रहे दो व्यक्ति भी इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। पेड़ गिरने से छोटा शिमला से माल रोड़ को जोड़ने वाली सड़क भी बन्द हो गई है। मुख्यमंत्री के आवास के लिए भी यही सड़क जाती है। पेड़ गिरने से बिजलीं की कुछ तारे भी टूट गई हैं जिससे आसपास के घरों की बिजलीं भी गुल हो गई।

फिलहाल बिजलीं विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए है व तारों को जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। वन विभाग की टीम भी पेड़ को हटाने के कार्य मे जुट गई है। शिमला में बरसात के मौसम में हर वर्ष कई पेड़ गिरते है। शिमला में कई ऐसे सूखे पेड़ है जो हमेशा लोगों के लिए खतरा बने रहते हैं। प्रशासन ऐसे पेड़ों को समय पर काटने का काम नहीं करता है जिसके कारण कई बार बड़े हादसे होने का खतरा भी बना रहता है।

kirti