छोटा भंगाल व चौहारघाटी पर्यटन की दृष्टि से किए जाएं विकसित

Monday, Dec 16, 2019 - 01:08 PM (IST)

सुखबाग (तिलक): जिला कांगड़ा की छोटा भंगाल घाटी तथा जिला मंडी की चौहार घाटी को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए घाटियों के लोगों ने आवाज बुलंद की है। घाटियों के युवाओं श्रीपत, महेश्वर, धर्मेंद्र कुमार, सरीना, बीना, ममता, गोपाल, रोशन लाल, राज कुमार व प्रकाश चंद आदि कहना है कि आज तक इन दोनों घाटियों को सरकार द्वारा पर्यटन के मानचित्र पर नहीं दर्शाया गया है।

घाटी वासियों का कहना है कि छोटा भंगाल घाटी में पनिहारटू, पलाचक, घोड़लेटणू, राजगुंधा, फुतकी तथा टिका जैसे राजाओं के गढ़ व चनैई रा पद्धर तथा चौहार घाटी में झटिंगरी, फू लाधार व नालदेहरा जहां देवादि देव पशाकोट का मंदिर है, बरोट, थल्टूखोड़ सुधार तथा मियोट आदि बेहद सुंदर स्थल हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकॢषत करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। विधायक बैजनाथ मुल्खराज प्रेमी ने कहा कि हर बार ही विधानसभा सत्र के दौरान इन घाटियों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की सिफारिश होती रही है। जल्द ही इन घाटियों को पर्यटन के लिहाज से विकसित कर दिया जाएगा।



 

kirti